हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। पेपर लीक प्रकरण को लेकर तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में आंदोलनरत युवाओं ने आपसी सहमति के बाद मंगलवार को आंदोलन स्थगित कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने यहां पहुंचकर युवाओं को जूस पिलाया और अनशनकारी पीयूष जोशी व अन्य युवाओं का धरना समाप्त करवाया। स्वाभिमान मोर्चा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र कोरंगा ने बताया कि सात दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित किया है। यदि उनकी मांगों पर सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाए तो एक हफ्ते बाद वह फिर आंदोलन को धार देंगे। यहां पुलिस फोर्स तैनात रही। पहाड़ी आर्मी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...