नई दिल्ली, जुलाई 30 -- हल्द्वानी के गौलापार में रविवार रात कुछ लोगों ने भाजपा गौलापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। मारपीट में घायल दो समर्थकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता की शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।महिला नेता का आया था कॉल तारानवाड़, लछमपुर-कुंवरपुर, गौलापार निवासी मुकेश बेलवाल पूर्व में मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पत्नी जिपं सदस्य की प्रत्याशी हैं। मुकेश ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे गौलापार निवासी भाजपा की एक नेत्री का उन्हें कॉल आया कि कुछ लोग उनके घर के पास आकर खड़े हैं और छेड़खानी कर रहे हैं। घर के दरवाजे खटखटा रहे हैं। मुकेश पुलिस को सूचना देकर अपने 15-20 कार्यकर्ताओं के ...