हल्द्वानी, अगस्त 17 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में रविवार को कुमाऊं का प्रसिद्ध घी त्यार पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों में दूब और घी से सिर का पूजन किया। इसके अलावा भोजन में भी घी का सेवन किया। बच्चों के सिर में ताजा घी मलकर उनके स्वस्थ रहने और चिरायु होने की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने अपने इष्ट-मित्रों और परिवार के सदस्यों को घी, दही, पापड़ और मौसमी फल उपहार स्वरूप दिए। इस पर्व को कुमाऊं की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मनाया जाता है, जो प्रकृति और पशुपालन से जुड़े जीवन का प्रतीक है। ज्योतिषाचार्य पं.नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि पहाड़ी समाज से संबंध रखने वाले लोगों के लिए यह साल का प्रमुख पर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...