हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में गुरुवार को मौसम साफ रहा, दिन में धूप खिली रही। शहर में तीन दिन बाद खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं के पांच जिलों में आज बारिश होने की संभावनाएं है। गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, यूएसनगर, बागेश्वर व चम्पावत में बारिश होने की संभावनाएं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...