हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नए साल से पहले ही हल्द्वानी से होकर नैनीताल समेत पहाड़ जा रहे पर्यटकों के वाहनों का दबाव नजर आने लगा है। सोमवार को हल्द्वानी में नैनीताल रोड, रामपुर रोड, बरेली रोड के साथ ही आंतरिक सड़कों पर जाम रहा। अधिकांश समय वाहन रेंगते नजर आए। हालांकि कड़ाके की ठंड में पुलिस वाहनों को डायवर्ट करने में जुटी दिखी। यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि स्कूलों में छुट्टियां पड़ चुकी हैं। इससे लोग नैनीताल समेत पहाड़ में घूमने पहुंच रहे हैं। इससे शहर में एकाएक वाहनों का दबाव बढ़ गया है जो जाम का कारण बन रहा है। हालांकि पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि जाम न लगे। सोमवार को नैनीताल रोड के अलावा रामपुर रोड, बरेली रोड, हल्द्वानी शहर के आंतरिक मार्गों पर लोगों को जाम से जूझना पड़ा। पर्यटकों के वाहन नैनीत...