हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह चार घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने जहां मौसम सुहावना बना दिया, वहीं शहरवासियों को जलभराव और नदी-नालों के बढ़े जलस्तर के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई बारिश 8 बजे तक जारी रही, इसके बाद भी आसमान में काले बादल छाए रहे। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी में 88 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नैनीताल में 21 और मुक्तेश्वर में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। अचानक हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम से ते...