हल्द्वानी, अगस्त 16 -- - शिक्षा के अधिकार के लिए एकजुटता का आह्वान किया हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) की ओर से बीते शुक्रवार को दमुवाढुंगा के डॉ. बीआर अम्बेडकर आदर्श विद्यालय में शिक्षा का अधिकार और क्लस्टर योजना विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू क्लस्टर योजना को शिक्षा के निजीकरण की दिशा में खतरनाक कदम करार दिया। इसका कड़ा विरोध करने का भी फैसला लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि क्लस्टर योजना के जरिए सरकार शिक्षा की जिम्मेदारी से पलायन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने औद्योगिक समूहों के साथ एमओयू साइन कर शिक्षा को मुनाफे का धंधा बनाने की साजिश रची है, जिसका सबसे बुरा असर छात्राओं की शिक्षा पर पड़ेगा। पछास के महेश और चंदन, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की पुष...