हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी में शनिवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद चिपचिपी धूप और उमस ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही लोग गर्मी और चिपचिपाहट से परेशान नजर आ रहे हैं। दिन चढ़ने के साथ ही उमस बढ़ती जा रही है, जिससे राहगीरों और कामकाज पर निकले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की उमस भरी गर्मी जारी रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और धूप में निकलने से बचें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...