हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर आज शनिवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसको देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह प्लान सुबह 10:30 से शोभा यात्रा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। शोभा यात्रा सिख गुरुद्वारा श्री सिंह सभा रामलीला से ओके होटल, रोडवेज, तिकोनिया चौराहा, गुरु तेग बहादुर स्कूल तक मुख्य मार्ग के दाहिने भाग से गुजरेगी। यात्रा के दौरान आवास विकास, तिकोनिया से ठंडी सड़क पर यात्रा पर पूरा प्रतिबंध रहेगा। वहीं तिकोनिया-आवास विकास मुख्य मार्ग के कटों से ठंडी सड़क पर प्रवेश नहीं होगा। रामपुर रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें (रोडवेज, सिटी, सिडकुल) सीधे अपने रूट से रोडवेज स्टेशन तक आएंगी। वहीं पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड, रामप...