बिजनौर, नवम्बर 22 -- स्टैब्स ग्राउंड पर एनसीसी क्रिकेट क्लब एवं पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी नजीबाबाद की ओर से आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन हल्द्वानी क्लब के नाम रहा। जिसने बिजनौर स्टेडियम की टीम को करारी हार दी। शुक्रवार को आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच हल्द्वानी क्लब और बिजनौर स्टेडियम के बीच हुआ। जिसमें पहले टॉस जीतकर बिजनौर स्टेडियम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का स्कोर बनाया। बिजनौर की टीम से प्रिंस ने सर्वाधिक रन बनाये। जवाब में खेलते हुए हल्द्वानी क्रिकेट अकेडमी ने मात्र एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हल्द्वानी की टीम से हर्ष त्यागी ने 34 गेंद में 103 रन की नाबाद पारी खेली। मैन ऑफ़ द मैच हल्द्वानी के शीवेन मल्होत्रा को दिया गया जिसने 13 रन देकर सात विकेट लिए। एनसीसी क्लब के पूर्व कप्तान फरासत खान ने शीवेन क...