हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता हरिद्वार में होने वाली अस्मिता रग्बी लीग मेरी चैंपियन बिटिया उत्तराखंड अंडर-18 के लिए रविवार को हल्द्वानी की टीम रवाना हुई। मणिकर्णिका एकेडमी की संचालिका राखी जोशी के नेतृत्व में टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में दीपाली जोशी, महिका मर्तोलिया, काजल मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। कोच राखी ने टीम की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है। टीम को समाजसेवी व भाजपा नेता मनोज जोशी, सुखविंदर कौर, सयुक्ता पलड़िया, देवी पलड़िया, संजय सिंह बोरा, नवीन उप्रेती, गोपाल आदि ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...