हल्द्वानी, जून 9 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। घुडदौड़ा देवलचौड़ की एक बुजुर्ग महिला को सांप ने डस लिया। गंभीर हालत में महिला को एसटीएच लाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घुडदौड़ा देवलचौड़ निवासी 65 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी चंदन सिंह बिष्ट रविवार शाम पांच बजे घर के आंगन में पानी की मोटर चलाने के लिए गई थी। इसी बीच उनके पैर पर सांप ने डस लिया। जहरीले सांप के डंसने का महिला को एहसास हो गया। तबीयत बिगड़ने पर महिला को परिजन तत्काल एसटीएच लेकर आए, लेकिन यहां कुछ देर उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक महिला के बेटे हेमंत बिष्ट ने बताया कि मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। इधर, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा राशि देने की कार्रवाई क...