रिषिकेष, सितम्बर 17 -- रानीपोखरी, संवाददाता। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव हल्द्वाड़ी गंधक पानी, प्लेड गांव, सनगांव में बरसात से हुए भूस्खलन से ग्रामीण परेशान हैं। हल्द्वाडी में ग्रामीणों को मूसलाधार बारिश में मलबा आने की वजह से घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर भागना पड़ा। मंगलवार रात वे घर से बाहर खौफ के साए में रहे। स्थानीय निवासी गोविंद सिंह और भगवान सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार रात भारी बारिश में घर के सामने से मलबा आ गया। इसमें 70 वर्षीय माता पूरन देवी और उनके परिवार ने किसी तरह जान बचाई। पहाड़ खिसकने से मलबा घरों के भीतर घुस गया। सामाजिक कार्यकर्ता धीरज कंडारी ने बताया कि ग्रामसभा से जुड़े गांव सौंदना में भी में आई बाढ़ में लोगों ने भागकर जान बचाई। लेखपाल अंकित गुसाईं ने बुधवार को प्रभावित गांव का सर्वे किया। बताया कि दिन...