बिजनौर, जुलाई 29 -- हल्दौर को तहसील बनाने के लिए जिला प्रशासन ने मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है। विधायकओम कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर हलदौर तहसील बनाए जाने की पूर जोर तरीके से मांग की थी। हल्दौर तहसील बनाने के लिए गाँवो का चयन धामपुर व बिजनौर तहसील के क्षेत्र से किया जाएगा। हल्दौर क्षेत्र को धामपुर, बिजनौर चांदपुर तहसीलों में जोड़ रखा है। हल्दौर क्षेत्र को तहसील बनाने के लिए संघर्ष समिति द्वारा विगत 25 वर्षों से जनसमूह के साथ मांग की जा रही है। इसके लिए संघर्ष समिति ने जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी मांग को कई बार रखा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय विधायक ओम कुमार ने भी विधानसभा सत्र के दौरान हल्दौर को तहसील बनाए जाने की डिमांड को पुरजोर के साथ रखा। बताया जाता है कि विधानसभा में उठी मांग को लेकर ज...