हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। हल्दूचौड़ निवासी एक युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, झांगी हल्दूचौड़ निवासी 21 वर्षीय सुनील कुमार पंडा यहां परिवार के साथ रहता था। शनिवार की शाम करीब छह बजे वह अपने दो पहिया वाहन से घर से सब्जी खरीदने निकला था। बेरीपड़ाव पहुंचने पर वह संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे से गुजर नहर में गिर गया। आसपास के लोगों ने डॉ.सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस संभवत वाहन के फिसलने की वजह से घटना होने का दावा कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...