बस्ती, मई 11 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के अहिरौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। अहिरौली निवासी सुनील ने तहरीर में बताया है कि उनके घर पर आठ मई को हल्दी पूजन कार्यक्रम हो रहा था। शादी नौ मई को थी। इस अवसर पर घर पर डीजे बज रहा था। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर इसी दौरान गांव विपक्षियों ने घर में घुसकर मारापीटा। गांव के लोग बीच-बचाव में आए तो जानमाल की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने गांव के मनऊर, सोनू, इसरार, कैफ के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...