लखनऊ, मई 16 -- एमराल्ड माल में आउटलेट पर साफ सफाई में कमी मिली पानी और कर्मचारियों की हेल्थ रिपोर्ट नदारद लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। एफएसडीए की टीम ने गुरुवार को आशियाना स्थित एमराल्ड मॉल में हल्दीराम आउटलेट पर छापा मारा। टोल फ्री नम्बर पर मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई। इस दौरान प्रतिष्ठान में कई कमियां पाई गईं। मिठाइयों पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। साफ सफाई का अभाव मिला। इस पर प्रतिष्ठान को सुधार के लिए नोटिस दिया गया है। साथ ही सात खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त विजय प्रताप सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह और उनकी टीम ने की। विजय प्रताप सिंह के अनुसार प्रतिष्ठान में पेस्ट कंट्रोल के उपाय संतोषजनक नहीं पाए गए। किचेन में काम करने वाले कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट नहीं ...