संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय सतीश कुमार के नेतृत्व में मेहदावल तहसील कस्बे के ओम ट्रेडर्स से दो नमूने संग्रहित किए गए। दुकान से एक साबूत हल्दी का नमूना व एक तेल का संग्रहीत किया गया। फिर टीम गोइठहा बाजार स्थित लकी बेकर्स पर छापामार मार कर रस्क का एक नमूना सील किया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लकी बेकर्स के प्रतिष्ठान में सफाई ठीक नहीं रही। चारो ओर गंदगी फैली रही। मक्खियां भी भिनभिना रही थी। इसके साथ बहुत सी अनियमितता सामने आई। बेकर्स से नमूना लेने के साथ ही सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अन्य अनियमितता दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को संकलित किए गए तीनों नमूनों को लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। इस कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकार...