मधेपुरा, जुलाई 1 -- मधेपुरा। मौसम में आए बदलाव के बीच सोमवार को दोपहर के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को निराश होना पड़ा। हल्की बूंदाबांदी के बाद ही बादल छंट गया। धूप - छांव के बीच लोगों को उमस से थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बादल छाए रहने के कारण देर शाम तक बारिश होने की संभावना बनी रही। सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया। केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...