भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में जाम लगने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन तमाम कोशिशों से बावजूद भी जाम की समस्या पर कोई ठोस समाधान यातायात पुलिस की टीम के द्वारा नहीं की जा रही है। सोमवार को हल्की बारिश होने के बाद खलीफाबाग चौक, तातारपुर चौक और स्टेशन चौक पर आधे घंटे के लिए भीषण जाम लगा रहा। जाम दोपहर एक बजे के करीब लगा। सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण भी जाम की स्थिति बनी रही। प्रतिदिन जाम लगने के कारण ट्रेन पकड़ने के लिए जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह कहते हैं कि जाम नहीं लगे। इसको लेकर नियमित रूप से निगरानी की जाती है। जाम की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त सिपाही की मांग वरीय पुलिस अधीक्षक से क...