गौरीगंज, जून 30 -- अमेठी। सोमवार दोपहर करीब आधे घंटे की हल्की बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। अमेठी और गौरीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था के चलते कई सरकारी कार्यालय जलमग्न हो गए, जिससे न केवल सरकारी कार्य प्रभावित हुआ, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक दिक्कत एसपी कार्यालय में देखी गई। जहां पानी भरने पर अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। पंप से पानी निकाला गया। इसके अलावा डाक बंगला, सहकारिता विभाग के परिसर में भी पानी भर गया। सड़क पर भी जगह-जगह जलभराव हो गया। दूसरी ओर बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खेतों में नमी आने के साथ ही कई गांवों में धान की रोपाई का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर एक बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई...