गाजीपुर, मई 12 -- जमानियां। क्षेत्र में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और शाम पांच बजे तक हल्की बूंदाबांदी होने लगी। वहीं ठंडी हवा चलने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। बारिश होने से तेज धूप और उमस से परेशान लोगों के चेहरे पर सुकून नजर आया। रविवार को सुबह से ही तेज धूप और उमस बना रहा। शाम होते होते मौसम अचानक बदला और हवा चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं कुछ क्षेत्र में रिमझाम बारिश भी हुई। करीब 20 मिनट तक बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश होने से गर्मी से बड़ी राहत मिल रही है। क्योंकि गर्मी और उमस से उनका जीना मुहाल हो गया था। गर्मी बहुत ज्यादा हो गई थी। अब बारिश से काफी अच्छा महसूस हो रहा है। वहीं हल्की बारिश में नगर पालिका परिषद की साफ-सफाई की प...