बोकारो, फरवरी 20 -- बोकारो/चास प्रतिनिधि। बोकारो में गुरूवार को अहले सुबह एक घंटे की हुई बारिश ने न्यूनतम तापमान एक बार फिर से लुढ़ककर 16 डिग्री से. तक पहुंच गया। जिससे थोड़ी ठंड जरूर बढ़ी है लेकिन दिनभर मौसम सुहाना रहा। वहीं क्षेत्र में एक घंटे की बारिश से चास नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव से लोग परेशान रहे। बसंत ऋतू के आगमन पर पेड़, पौधों पर धुल पतझड़ में शहरवासियों को परेशान कर रहा था। बारिश से अब ऐसी समस्याओं से आमजनों को राहत मिला है। लेकन इससे शहर के विभिन्न सेक्टरों में राहत के साथ जल जमाव की भी स्थिति बनी। नया मोड़ से सीजेड गेट होकर रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क से आवागमन को लेकर सुबह- 6 बजे साढ़े 7 बजे तक लोग परेशान रहे। प्रखंड क्षेत्र के टूटी सड़क में पानी जमने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले...