दरभंगा, जुलाई 19 -- जाले। प्रखंड क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत मिली। वहीं दूसरी ओर हल्की बारिश में कई जगहों पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से सड़कों पर जलजमाव हो गया है। मुजफ्फरपुर जिले की सीमा पर स्थित सिंहवाड़ा प्रखंड के बैदौली गांव से रतनपुर होते हुए वाया ब्रह्मपुर हाट कमतौल जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर रतनपुर गांव में वर्षा का पानी लग गया है। जलजमाव की वजह से इस सड़क से गुजरने वालों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कमतौल से मुजफ्फरपुर जिले के कटरा और औराई प्रखंड को जोड़ने के लिए बेदौली चौक से रतनपुर सुभाष चौक होते हुए ब्रह्मपुर हाट सड़क का निर्माण 2014 में किया गया था। इसी दौरान रतनपुर में जयप्रकाश ठाकुर मुन्ना के घर से लेकर शेष नारायण झा के घर तक घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगभग सवा किलोमीटर में सड़क बनाई गई ...