बलिया, सितम्बर 25 -- चितबड़ागांव। गड़हांचल के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले नगई नदी पर करोड़ो की लागत से बनी पुल का एप्रोस धंस गया है। करीब दो साल पहले निर्माण के दौरान इसी पुल का एक भाग धराशायी होकर गिरा था। लापरवाही में सेतु निगम के तत्कालीन अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन विभागीय अधिकारी इसके बाद भी नहीं चेते। बता दें कि क्षेत्र पंचायत सोहांव में गड़हांचल के फिरोजपुर- कथरिया मगई नदी पर करोड़ों की लागत से कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार कराया जा रहा है। अब पुल का निर्माण होने के बाद दोनों तरफ का एप्रोच मार्ग बन रहा है और पीचिंग का कार्य भी प्रगति पर है। इसी बीच हल्की बारिश में दोनों तरफ का एप्रोच मार्ग धंसने लगा। इस सम्बंध में अधिकारियों का मानना है कि काली मिट्टी अभी पूरी तरह से दबी नहीं थी, जिससे पि...