बदायूं, जून 16 -- सैदपुर, संवाददाता। नगर पंचायत सैदपुर में करेंगी रोड मुख्यमार्ग है। करेंगी रोड़ मुख्य मार्ग पर बना नाला रविवार की खुबह हल्की बारिश नहीं झेल पाया और ढह गया। इससे गुणवत्ता पर जहां सवाल खड़े हुए हैं तो वहीं विभागीय लापरवाही भी सामने आई है। बारिश के बाद लोगों ने देखा की करेंगी रोड़ पर मुख्य मार्ग का नाला हल्की बारिश में ही ढह गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने नाले के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। बताया कि नगर पंचायत द्वारा कुछ दिन पूर्व बनाया गया। नाला रविवार की सुबह हुई हल्की बरसात में ढह गया। इसके पूर्व में घटिया सामग्री के प्रयोग करने को लेकर नगर के लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं लिया। लोगों का कहना है नाले की निर्माण में घटिया...