मुरादाबाद, जुलाई 17 -- मौसम में आए दिन बदलाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को धूप व उमस के कारण लोग परेशान दिखे, हालांकि इसके पहले बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार सुबह हल्की-फुल्की बारिश होती ही रही। 12 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, लेकिन धूप के कारण मौसम में नमी महसूस नहीं हो सकी। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को दिन के समय लोगों ने भयंकर गर्मी महसूस की। तेज धूप के कारण लोगों का निकलना कम ही रहा। दोपहर दो बजे तक लोगों को भयंकर उमस का सामना करना पड़ा। इससे पहले बुधवार देर रात से गुरुवार तड़के हुई हल्की बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की। मौसम वेधशाला प्रभारी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि अभी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में ग...