सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- तीन दिन की कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बाद मंगलवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन शीतलहर ने जनजीवन की मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि धूप निकलने से दिन में थोड़ी गर्माहट महसूस हुई, लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहा। सुबह और शाम के समय शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई। सड़कों पर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। बाजारों में भी सर्दी का असर साफ दिखा। जरूरी काम से निकलने वाले लोग ही बाहर दिखाई दिए, जबकि कई इलाकों में दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। सर्दी बढ़ने से छोटे बच्चे और बुजुर्ग खासे परेशान नजर आए। सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल...