हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। मानसून शुरू होते ही पहाड़ों पर बारिश का सिलसिला बढ़ गया है। अगले 48 घंटों में भारी बारिश के अनुमान के साथ मौसम विभाग ने नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हल्द्वानी में शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ रहा। इस दौरान हल्की धूप के कारण उमस महसूस हुई। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तपमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...