घाटशिला, फरवरी 18 -- गालूडीह।अपर उपायुक्त के आदेश के बाद घाटशिला प्रखंड के सभी अंचल हल्कावार प्रत्येक सप्ताह सोमवार और गुरुवार को अपने पंचायत में कैंप लगाकर बैठेंगे। इसमें सोमवार को बाघुडिया,बडाखुशी,जोड़सा,धरमबहाल,कालचीती,काडाडुबा झांटीझरना में वहीं गुरुवार को बाघुडिया,उल्दा हाटचाली,जोड़सा,काशिदा,कालचिति,भदुआ और आसना में बैठेंगे।इस कैंप में अंचल से संबंधित ऑनलाइन रसीद, ऑनलाइन त्रुटि में सुधार ,बटवारा नामांतरण, उत्तराधिकारी नामांतरण, जमीन से संबंधित सभी कार्य का निष्पादन किया जाएगा। इसके साथ बकाया खजाना भी जमा किया जाएगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...