फतेहपुर, अप्रैल 17 -- फतेहपुर। हेलो... मिश्रा जी बात कर रहे हैं। आपका बेटा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हो रहा है। आप चाहे तो बेटा अच्छे अंकों से पास हो सकता है... बस आपको इतनी धनराशि इस खाते में डालनी है। यह धनराशि खाते में ट्रांसफर होते ही आपका काम हो जाएगा। कुछ इस तरह के फर्जी फोन काल्स करके यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों से पहले साइबर ठग से नंबर बढ़ाने व फेल से पास कराने का झांसा देकर धन की मांग की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव भगवती सिंह ने इसे गंभीर बताते हुए कहा कि परिषद की मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्णतः गोपनीय व निष्पक्ष होती है और इस प्रकार की ठगी से परिषद का कोई संबंध नहीं है। डीआईओएस राकेश कुमार ने कहा कि परीक्षार्थी व अभिभावक साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन काल्स को विलकुल संज्ञान में न लें। और किसी तरह क...