सुल्तानपुर, सितम्बर 2 -- -सैकड़ों साल से लगता है मेला एक हफ्ते तक चलता है मेला हलियापुर, संवाददाता। अनंत चतुर्दशी से शुरू होने वाले पारंपरिक मेले की तैयारियां क्षेत्र में शुरू कर दी गई हैं। आगामी छह सितंबर को मेले की शुरुआत होगी। बताया जाता है कि हलियापुर कस्बे में यह मेला सैकड़ों वर्षों से लगता आ रहा है। मेले में पुरानी संस्कृत की झलक मिलती है। दूरदराज से व्यापारी व मेलाार्थी यहां पर आते हैं। सप्ताहभर तक लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दूर-दराज से दुकानदार पहुंचने लगे हैं। तरह-तरह के झूले आकर्षण का केंद्र होंगे। दुकानदार अभी से रिमझिम बरसात को देखते हुए प्लास्टिक की पन्नी तानकर अपनी दुकानों को सजाने में लगे हुए हैं। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन आदि की खरीदारी करती हैं। सुरक्षित तरीके से ल...