हरिद्वार, जुलाई 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में श्री अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से जिला कारागार रोशनाबाद में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा श्रवण कराते हुए कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को भगवान शिव का पूजन अभिषेक अवश्य करना चाहिए। स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि समुद्र मंथन से जब हलाहल विष निकला तो संसार को उसके प्रभाव से बचाने के लिए भगवान शिव ने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया। जिससे उनका कंठ नीला हो गया और वे नीलकंठ कहलाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...