लातेहार, अगस्त 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के रेलवे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ( हलवाई समाज) के बरवाडीह कमेटी के द्वारा बाबा गणिनाथ की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रामचंद्र सिंह और जिप सदस्य संतोषी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड में वैश्य समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ ने समाज के उत्थान के लिए संगठित होकर काम करने का संदेश दिया था। जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि हलुवाई समाज का यह सम्मेलन बाबा गणिनाथ के नाम संपर्पित है। इसलिए बाबा गणिनाथ के आदर्शो को अपनाने की जरूरत है। प्रदेश महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि आज हलवाई समाज सभी क्षेत्र म...