अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- यूपी पुलिस में तैनात सिपाही बालकिशन द्वारा लखनऊ में आत्महत्या करने के बाद परिवार में मचा कोहराम n पिसावा कस्बे में घर में चल रही थीं शादी की तैयारी, घटना के बाद छाया मातम n देररात गांव पहुंचा शव तो मची चीत्कार, बेसुध हो गए परिजन पिसावा, संवाददाता। यूपी पुलिस में तैनात सिपाही बालकिशन द्वारा लखनऊ में आत्महत्या करने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। छह दिन पहले ही बालकिशन खुद हलवाई व टेंट बुक करके लखनऊ लौटे थे। अचानक इस खबर ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। शनिवार देररात गांव में शव पहुंचा तो चीत्कार मच गई। परिजन बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने बामुश्किल उन्हें संभाला। कस्बा पिसावा निवासी 27 वर्षीय बालकिशन पुत्र कालीचरण सिंह लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात थे। शादी की तैयारियों के बीच ...