हाजीपुर, मई 30 -- वैशाली। संवाद सूत्र वैशाली के हलवाई ने आवासीय प्रशिक्षण सह खाद्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यहां दाउदनगर गांव निवासी पुनिल सिंह जो दाउदनगर स्थित मध्याह्न भोजन योजना के रसोई मे मुख्य रसोईया का कार्य करते हैं उन्हे इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त कर वे काफी गदगद हैं साथ हीं अपने हुनर पर फिर से एक बार आत्मविश्वास जगा है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग के मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय एवं आईएचएम द्वारा संयुक्त रूप से हाजीपुर स्थित होटल प्रबंध खान-पान प्रोधोगिकी मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण एकता शक्ति फाउंडेशन जो बिहार के स्कूलों मे मध्याह्न भोजन सप्लाई देती है उनके रसोईया के लिए प्रशिक्षण आयोजित की थी। इस प्रशिक्षण मे वैशाली,नालंदा,गया जी, बिहारशरीफ,दरभंगा आदि जिले के रसोईया को प्रशिक्षित...