उरई, जनवरी 5 -- उरई। हलवाई मजदूर यूनियन झांसी मंडल झांसी की उरई इकाई का तृतीय अधिवेशन आयोजित किया गया। इसमें संगठन ने कैटरिंग से जुडे़ लोगों की आवाज को मजबूती के साथ बुलंद किया। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि कैटरिंग का अधिकतम समय रात बारह बजे तक किया जाए। इसके बाद तो पुलिस रास्ते भर लोगों को परेशान करती है। जालौन बाईपास पर स्थित एक रिसोर्ट में अधिवेशन का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद व जिपंअ घनश्याम अनुरागी, विशिष्ट अतिथि अपना दल एस के नेता ओंकार ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरूआत की। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष कुशवाहा व धर्मेंद्र शर्मा ने की। अधिवेशन में आए हुए अतिथिगणों ने कहा, हलवाई वर्ग भी हम सभी के भाई बंधु की तरह ही है। इन लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन स्तर से दूर कराया जाएगा। अगर जरुरत पड़ी तो इस...