प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। सीएम डैशबोर्ड की खराब प्रगति पर जिलाधिकरी मनीष कुमार वर्मा ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खराब प्रगति वाले शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभााग व पंचायती राज विभाग के अफसरों से उनके काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने अधिकारियों से कहा है कि वो हर 15 दिन में अपने यहां की समीक्षा करें और इसकी रिपोर्ट दें। काम की चेक लिस्ट बनाएं, जिससे सुधार हो। अगर कोई लापरवाही कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीडीओ हर्षिका सिंह को निर्देश दिया है कि वो विभागवार हो रही कार्रवाई की खुद समीक्षा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...