नई दिल्ली, मई 30 -- उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्पॉट है, लेकिन यहां की कुछ जगह इतनी खास हैं कि उन्हें देखकर आंखों पर यकीन करना वाकई मुश्किल होता है। ऐसी ही एक जगह है 'वैली ऑफ फ्लावर्स' यानी 'फूलों की घाटी'। नेचर्स लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है, वहीं जो लोग ट्रेकिंग के शौकीन हैं उनके लिए भी ये एक इंट्रेस्टिंग प्लेस है। हर साल 1 जून से ये घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी जाती है और अक्टूबर के अंत तक खुली रहती है। चलिए जानते हैं इस खूबसूरत घाटी से जुड़ी कुछ खास बातें, साथ ही जानेंगे यहां पहुंचने की पूरी ट्रैवल गाइड।कहां स्थित है फूलों की घाटी ? वैली ऑफ फ्लावर्स यानी फूलों की घाटी उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदा देवी नेशनल पार्क के पास स्थित है। समुद्र तल से करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह घाटी लगभग 87.5 वर्ग क...