हरदोई, अक्टूबर 14 -- हरदोई। हरदोई मेडिकल कॉलेज में सीपीआर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह सप्ताह एनेस्थीसिया विभाग द्वारा मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। सीपीआर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीकों के प्रति जनजागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में सक्षम बनाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.जे.बी.गोगोई ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष चिकित्सालय डॉ.चन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ.सुभोध कुमार, मेडिकल एजुकेशन यूनिट की संयोजक डॉ.पुष्पलता सचान, डॉ. बीएमएस. पोखरिया विभागाध्यक्ष, शल्य विभाग, डॉ.मधुलिका शुक्ला विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, डॉ. स्नेहा गुप्ता सहायक आचार्य, एनेस्थी...