बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- हर हर महादेव... के जयघोष से गूंज उठे शिवालय अहले सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे श्रद्धालु सावन मास की शुरुआत होते ही शिवमय हुए शहर और गांव फोटो सावन01 - बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट मंदिर में सावन के पहले दिन पूजा-अर्चना करते भक्तजन। सावन02 - बिहारशरीफ के जंगलिया बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु। सावन03 - कतरी डीह के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करते श्रद्धालु। बिहारशरीफ/पावापुरी, हिन्दुस्तान टीम। श्रावण मास की शुभ शुरुआत शुक्रवार से हो गयी। जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके के शिवालयों में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सुबह से ही शिव मंदिरों में हर हर महादेव... के गगनभेदी जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की तथा सुख-स...