रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सावन की शिवरात्रि पर बुधवार सुबह से शिवालयों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान पूजा-अर्चना कर सुख -समृद्धि की कामना की। इस दौरान बम-बम भोले की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। बुधवार तड़के से शहर और आसपास क्षेत्र के मंदिरों और शिवालयों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। शहर के पांच मंदिर, दुर्गा मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, बृहस्पति देव मंदिर, तुलसीधाम मंदिर, प्राचीन अटरिया मंदिर, मनोकामना सिद्धेश्वर मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतार लगी रहीं। वहीं हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िये भी शिवालयों में पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कि...