सहरसा, जुलाई 15 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। पवित्र माह सावन के पहली सोमवारी को क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटी।जगह जगह मेले जैसा दृश्य देखने को मिलता था।बच्चे बूढे नौजवान सहित महिला श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन पूजा अर्चना किया।जबकि क्षेत्र के सभी गांव में स्थित शिवालयों में सैकड़ों बम ने सुल्तानगंज व मुंगेर घाट से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया।क्षेत्र के सोनवर्षा, शाहमौरा, शाहपुर, नवटोलिया, लगमा, जलसीमा, सहसौल, मंगवार, बडगांव, महुआ बाजार, पडरिया, फतेहपुर,काशनगर, बराही, कोपा, बैठमुशहरी, रजवाडा,सोहा, मनौरी गांव स्थित शिवालयों को सजाकर भव्य रूप दिया गया था।गेरूआ वस्त्र व बोल बम,हर हर महादेव के जयकारे से माहौल भक्ति मय बना हुआ था।जहाँ पैदल बम के साथ साथ दो पहिया व चार पहिया वाहनों से कावंर...