बुलंदशहर, जुलाई 14 -- सावन माह के पहले सोमवार को शिवालय और मंदिर हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भोले शंकर की पूजा अर्चना करते हुए विधि-विधान के साथ जलाभिषेक किया। नगर के साथ देहात के मंदिरों में भी सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता रहा। नगर के साठा स्थित अति प्राचीन श्री राजराजेश्वर मंदिर, मामन रोड स्थित भूतेश्वर मंदिर, आंनदेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, नर्वदेश्वर मंदिर, मंशा देवी मंदिर, श्री सिद्धपीठ महाकाली मंदिर, भवन देवी मंदिर, गंगा मंदिर, श्री महाकालेश्वर मंदिर श्री गायत्री संस्कार पीठ सहित सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे। शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद, मेवा-मिष्ठान, खीर, बेलपत्र, धतूरा आदि समर्पित कर धूप,दीप जलाकर मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया। जल...