लखीसराय, जुलाई 11 -- बड़हिया, एक संवाददाता। पवित्र पावन श्रावण माह के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार को आषाढ़ पूर्णिमा के विशेष तिथि पर शिव-शक्ति कलश शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में विराट कलश शोभायात्रा निकाला गया। बीते वर्षों के अनुरूप यह शोभायात्रा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा। जिसमें स्थानीय व समीपवर्ती जिला के हजारों महिला श्रद्धालु शामिल हुए। स्वच्छ लिबास व लाल चुनड़ी से सुसज्जित इस शोभायात्रा में शामिल कन्याओं के सिर पर मिट्टी के कलश सुशोभित रहे। जिनमें पवित्र गंगाजल और आम्र पल्लव मौजूद थे। निर्धारित रूट चार्ट के अनुरूप नगर व जिला के सीमांत पर स्थित जगदम्बा स्पोर्टिंग क्लब (बड़का फील्ड) से निकाला गया भव्य कलश शोभा यात्रा जगदम्बा मंदिर, श्रीकृष्ण चौक, इंदुपुर, गंगासराय, प्रतापपुर, दरियापुर, बहादुरपुर होते हुए 12 किलोमीटर दूर इन्द...