जमुई, फरवरी 27 -- हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी झाझा नगर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी झाझा नगरी फोटो-17- झाझा के चरघरा में विराजित बाबा कामेश्वरनाथ की नव प्राण प्रतिष्ठा के बाद दरबार में बाबा के दर्शन-पूजन को उमड़ा श्रद्धालुओं का मेला झाझा,निज संवाददाता ॐ नम: शिवाय.....हर हर महादेव। इन मंत्रोच्चारों व जयकारों से गूंज उठी पूरी झाझा नगरी। हर ओर सिर्फ और सिर्फ हर,हर की ही गूंज सुनाई दे रही थी। बुधवार को महाशिवरात्रि महोत्सव का उत्साह झाझावासियों के सिर चढ़कर बोलता दिख रहा था। आज की रात्रि भी शिव की थी और दिन भी त्रिलोकधारी का ही था। इसके मद्देनजर अहले सुबह से ही झाझा के तमाम शिवालयों में भोले भक्तों की भारी भीड़ का उमड़ना जारी था। आलम यह था की बाबा तक पहुंचने के पूर्व मंदिर परिसर में कदम रखने को लेकर भी श्रद्धालुओं को खासी जद्दोजहद ...