हापुड़, जुलाई 17 -- हापुड़। हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़िए बुधवार को हापुड़ पहुंचे। शिवभक्तों के बोले बम और हर-हर-महादेव के जयघोष से शहर शिवमय हो गई। डीजे की धुन पर नाचते कांवड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर शिवभक्तों का स्वागत किया गया। नगर के मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड समेत हाईवे पर हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई दे रहा है। वातावरण पूरी तरह शिवमय नजर आ रहा है। तेज धूप में भगवान शिव का नाम कांवड़ियों की जुबां पर था, जिससे उनका हौसला देखते ही बन रहा था। कई भोलों के पैरों में छाले पड़े थे, लेकिन भक्ति में मस्त कांवड़िए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे। वहीं हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर से आ रही एक बस की छत पर कांवड़िए बैठे हुए थे। इसी बीच हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बस ...