सहारनपुर, जुलाई 14 -- रामपुर मनिहारान। सवान के पहले सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरो में श्रद्धालुओ ने भगवान शिव की पूजा- अर्चना कर जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे से नगर के मंदिर श्री ठाकुर द्वारा, शिव मंदिर शिवपुरी, दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शिव को दूध, बेल पत्र, गंगा जल से अभिषेक कराकर पूजा - अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए महिला पुरुष और बच्चों की भारी भीड़ मौजूद रही। मंदिरों के आस पास सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...