मधेपुरा, जुलाई 15 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। सावन की पहली सोमवारी पर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में शिवभक्तों में उत्साह देखा गया। शिव मंदिरों में सुबह से ही हर-हर महादेव का जयकारा लगने लगा। सुबह से ही अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित शिव मंदिर सहित मझरपट्टी ऊंमा महादेव मंदिर के अलावा क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो में शिवभक्तों की भीड़ उमरने लगी। सोमवारी पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मुख्यालय स्थित मंदिर परिसर में स्थानीय युवा व ग्रामीण संगठनों के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। मंदिर परिसर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए विभन्नि मंदिर परिसर में खास व्यवस्था की गयी थी। श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना: घैलाढ़। प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली ...