मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- औराई। ऐतिहासिक भैरवस्थान मंदिर में 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव और बाबा भैरवनाथ के जयकारों से इलाका गूंजता रहा। नेपाल के तराई इलाके से आये श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। रामपुर स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बाबा भैरवनाथ मंदिर परिसर में पुलिस बल एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...